उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है ऐसे में हर रोज राज्य में बारिश हो रही हैं हालांकि बीते रविवार और सोमवार को राज्य को बारिश से कुछ राहत मिली है मगर आज दिनांक 12 जुलाई 2022 को मंगलवार के दिन व आगामी बुधवार के दिन राज्य के कुमाऊ के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है मंगलवार व बुधवार को नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं में अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है जिसमें पहले दिन नैनीताल में चंपावत एवं दूसरे दिन नैनीताल बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिसके बाद तापमान में भी कमी आएगी। सीमांत जिला पिथौरागढ़ में अधिक बारिश होने के कारण स्कूल की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई है और वही चीन सीमा तक जाने वाला लिपुलेख मार्ग भी 5 दिन बाद यातायात के लिए खोला गया है ऐसे में अतिवृष्टि से जिले में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली