Uttarakhand:- 38 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा की गई बैठक…. दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा राज्य में आयोजित होने वाले 38वे राष्ट्रीय खेलों को लेकर चल रही तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार ,रुद्रपुर से शहरों के सौंदर्यिकरण, खेल आयोजन स्थलों तक जाने वाली अप्रोच रोड के मरम्मत, आयोजन स्थलों से कूड़ा प्रबंधन एवं वॉलिंटियर्स को बस सेवाओं का लाभ देने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि इस आयोजन को स्वर्णिम अवसर और चुनौती के रूप में लिया जाए।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तैयारी को अंतिम रूप दिया जाए। मुख्यमंत्री ने नेशनल गेम्स के लिए राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को उत्कृष्ट स्तर तक विकसित करने के निर्देश दिए हैं जिससे भविष्य में राज्य की उभरती हुई युवा खेल प्रतिभाएं आधिकारिक लाभान्वित हो सके। उन्होंने समीक्षा बैठक करते हुए विभिन्न अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply