
उत्तराखंड राज्य में अवैध रूप से नशा तस्करी के कई मामले सामने आते रहते हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। यह मामला चमोली से सामने आया है जहां युवक देहरादून से नशीला पदार्थ खरीद कर चमोली में बेचता था।
बता दें कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित एमसीए पास युवक हेलीकॉप्टर से नशे की तस्करी कर रहा था जिसे गोचर में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है और पहले वह सड़क मार्ग से यह काम करता था लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने हेलीकॉप्टर का सहारा लिया। पुलिस इस नेटवर्क की तह तक जाने के लिए आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के अनुसार चमोली जिले में हर थाने की पुलिस नशा तस्करी करने वालों की कुंडली खंगाल रही है इसी कड़ी में पता चला कि एक युवक हेलीकॉप्टर के जरिए नशा तस्करी कर रहा है और वह स्मैक की खेप लेकर गोचर आने वाला है तभी पुलिस ने एक टीम हेलीपैड पर तैनात कर दी और हेलीकॉप्टर के लैंडिंग करते ही यात्रियों की तलाशी ली गई तभी युवक के पास से 7.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि उसने देहरादून के शिक्षण संस्थान से एमसीए पास किया है और वह कई वर्षों से नशा तस्करी कर रहा है।