
भर्ती परीक्षाओं में कोई धांधली ना हो इसलिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा में जैमर के काम न करने का मुद्दा पिछली बार काफी उठा था ऐसे में भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले सभी जैमर की जांच की जाएगी और यदि कोई कमी मिली तो तत्काल बदल जाएगा। परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों के साथ केवल पर्यवेक्षक को ही एंट्री मिलेगी इसके अलावा जो भी काम होंगे वह सभी गेट पर होंगे। जो मास्टर प्लान परीक्षा लीक होने से रोकने के लिए बनाया गया है उसमें परीक्षा केंद्र से लेकर आयोग तक के हर पहलू को शामिल किया गया है, ऐसे में केंद्र में प्रवेश द्वार पर ही सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। चेकिंग से लेकर बायोमेट्रिक हाजिरी तक की सभी औपचारिकताएं गेट पर ही पूरी करनी होगी और भर्ती परीक्षा का आयोग लाइव टेलीकास्ट करेगा जिसका कंट्रोल रूम आयोग कार्यालय में बनाया जाएगा, हर केंद्र की सभी परीक्षा संबंधी गतिविधियों पर आयोग नजर रखेगा इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से एक रात पहले सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए जाएंगे।