Uttarakhand- डेढ़ माह बाद होनी थी शादी…. मगर दोस्त की पगड़ी से मौत को लगाया गले, जानिए पूरा मामला

हम अक्सर आए दिन जगह- जगह पर विभिन्न वारदातों के बारे में सुनते रहते हैं और एक ऐसी ही आत्महत्या की खबर किच्छा से सामने आई है जहां रामेश्वरपुर में एक युवक ने अपने दोस्त की पगड़ी से फांसी का फंदा बनाया और मौत को गले लगा लिया। जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को फंदे से उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही हैं। बता दें कि मृतक केवीपुरम रामेश्वरपुर लालपुर निवासी 32 वर्षीय मनीष तिवारी था जो कि पिछले 10 वर्षों से महेंद्रा एंड महेंद्रा लालपुर में काम कर रहा था और मूल रूप से ग्राम पुरोला थाना बारा जनपद उन्नाव का निवासी था। मनीष के साथ उसके दोस्त जसपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह और संदीप पुत्र सत्येंद्र सिंह भी वही काम करते थे और संदीप मनीष के बगल वाले कमरे में रहता था। बता दें कि मनीष ने जिस दिन फांसी लगाई उस दिन जसपाल और संदीप की दिन की ड्यूटी थी तथा मनीष को रात में ड्यूटी पर जाना था मगर उस दिन ड्यूटी में न जाकर वह घर पर ही रहा और जब अपनी ड्यूटी पूरी कर संदीप वापस आया तो लगभग रात्रि 11:00 बजे उसने देखा कि बाहर बरामदे में मनीष फंदे से लटका हुआ है।

मनीष की डेढ़ माह बाद शादी भी तय है तथा उसी के लिए वह अपना घर भी बनवा रहा था मगर अचानक से उसने यह कदम उठा लिया। जब मनीष की आत्महत्या की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत घटनास्थल पर आ गई और लालपुर चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट ने मनीष के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा फांसी का फंदा पगड़ी से बना था जो कि दूसरी मंजिल पर बने कुंडे में फंसा कर लटकाया गया था। मनीष की आत्महत्या की खबर सुनते ही उन्नाव से उसके स्वजन भी पहुंच गए और उनसे पूछताछ करते हुए पुलिस मनीष की मौत के कारणों का पता लगा रही है।