Uttarakhand- भूस्खलन से इस गांव के कई परिवार आए खतरे की चपेट में…… 11 परिवारों को आपदा प्रबंधन की टीम ने पहुंचाया सुरक्षित जगह पर

रुद्रप्रयाग। बीते सोमवार की सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में झालिमठ क्षेत्र में भूस्खलन होने से क्षेत्र के एक गांव सारी को काफी खतरा पैदा हो गया। तथा गांव के कुल 18 परिवार खतरे की चपेट में आ गए हैं। दरअसल यह भूस्खलन सोमवार की सुबह अपने आप ही शुरू हो गया तथा इस भूस्खलन से एक शौचालय और एक गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है व सारी गांव के 11 परिवारों को आपदा प्रबंधन की टीम ने सुरक्षित स्थानों में पहुंचा दिया है। तथा पुलिस प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीम ने भी मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया। तथा सूचना मिलने पर घटना के तुरंत बाद मौके पर तहसीलदार मंजू राजपूत समेत बाकी प्रशासन की टीम भी पहुंची।