
उत्तराखंड में युवाओं को खेल के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके इसके लिए सरकार कई प्रयास कर रहे है। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा की गई है कि नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर वाक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और ओपन नेशनल में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट सूरज पवार को दो- दो लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा एक- एक लाख रुपए की धनराशि इन खिलाड़ियों को विभागीय नियमावली के अनुसार दी जाएगी। मानसी और सूरज को ₹200000 की धनराशि मुख्यमंत्री कोष से पुरस्कार स्वरूप मिलेगी। बता दें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एथलीट मानसी नेगी और सूरज पवार ने मुलाकात की इसी दौरान सीएम ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए यह घोषणा की और कहा कि राज्य में सरकार उन खिलाड़ियों को हर संभव मदद देगी जो कि प्रतिभावान है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान वहां पर उप क्रीड़ा अधिकारी और दोनों खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट एवं एथलीट मनीष बिष्ट उपस्थित रहे।
