Uttarakhand- छात्र की मौत के बाद प्रबंधक गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के रुड़की में भगवानपुर के रहमानिया इंटर कॉलेज में कक्षा 3 के छात्र की प्रबंधक ने खूब पिटाई की और उसके बाद कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। छात्र का शव उसके कस्बे में पहुंच गया है और कस्बे के विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल भी तैनात है। बता दें कि यह घटना बीते 10 दिसंबर की है जब भगवानपुर के रहमानिया इंटर कॉलेज में कक्षा 3 के छात्र मोहम्मद अली की प्रबंधक जीशान अहमद ने बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद बच्चे की हालत काफी गंभीर हो गई। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में सहारनपुर ले जाया गया मगर फिर भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार की रात को बच्चे की मौत हो गई और आज गुरुवार की सुबह पुलिस द्वारा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोगों द्वारा आरोपित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गई है। बता दें कि आरोपित जीशान अहमद कांग्रेस के शासनकाल में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग में बतौर सदस्य मनोनीत रहा है।