Uttarakhand:- राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल….. आईएएस- पीसीएस अधिकारियों के बदले विभाग

उत्तराखंड राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है बीते शनिवार को धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 आईएएस और 11 पीसीएस अफसरो के दबादले किए हैं। जिसके तहत आवास, स्वास्थ्य, पेयजल ,सहकारिता, आयुष नियोजन जैसे विभागों में सचिव बदले गए हैं। प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से आवास, मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटा दी गई है और फिलहाल उन्हें कोई भी नया विभाग नहीं सौंपा गया है। वही सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली से पेयजल हटाकर रणवीर चौहान को दे दिया गया है और रणवीर सिंह चौहान से राज्य संपत्ति व आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी ले ली गई है। सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार से स्वास्थ्य महकमा ले लिया गया है और उन्हें आवास, राज्य संपति विभाग आयुक्त, आवास मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। नैनीताल की मुख्य विकास अधिकारी अनामिका को सरकार ने बाध्य प्रतीक्षा में रखा है इसके साथ ही 11 पीसीएस अफसरो के तबादले भी किए गए हैं।

Leave a Reply