Uttarakhand-राज्य के इस क्षेत्र में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि एक दुकान में अचानक आग की चपेट में रसोई गैस सिलेंडर आ गया जिससे वह फट गया और इस दौरान दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मंगलवार की सुबह लगभग 4:00 बजे दुकान में आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहे है और इसी आग की चपेट में सिलेंडर भी आ गया जिससे लाखों का सामान व नगद कैश जलकर राख हो गया। बता दे कि यह घटना तहसील मुख्यालय के समीप ओंकारेश्वर वार्ड के चुन्नी गांव निवासी केशव सिंह की चाय की दुकान की है। वहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे खाने- पीने के समान के साथ ही फ्रिज भी जल गया इससे भारी नुकसान पहुंचा। हजारों रुपए कैश भी जलकर राख हो गया। व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट के अनुसार घटना की जानकारी थाना एवं तहसील प्रशासन ऊखीमठ को दे दी गई है और दुकान के लिए बैंक से लिया गया कर्ज माफ करने तथा मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है।