Uttarakhand:- आपदा के दौरान हुआ 5700 करोड़ का नुकसान….. केंद्र सरकार से की गई आर्थिक पैकेज की मांग

उत्तराखंड राज्य में आपदा के दौरान करोड़ों का नुकसान हुआ है। राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं था जो नुकसान से ना गुजारा हो ऐसे में प्राकृतिक आपदा से 5700 करोड़ से अधिक के नुकसान का आकलन किया गया है। राज्य सरकार ने नुकसान की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज कर आर्थिक पैकेज की मांग की है और आपदा से सड़के क्षतिग्रस्त होने से सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। लोक निर्माण विभाग को 1164 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने आर्थिक पैकेज के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। राज्य के हर जिले में सड़के क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है सड़कों के अलावा कई भवन भी आपदा की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की गई है।

Leave a Reply