Uttarakhand-हथियारों के बल पर की गई लाखों की लूट….. पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में अक्सर चोरी, डकैती के मामले सामने आते रहते हैं इसी दौरान देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में हथियारों के बल पर पिछले दिनों लाखों की लूट हुई थी। बता दें कि चार बदमाशों को पुलीस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से पुलिस ने लूटा गया सामान तथा तीन रिवाल्वर भी बरामद किए हैं। बदमाशों की तलाश दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा भी की जा रही थी हालांकि लूट में शामिल एक बदमाश अभी भी फरार है। बता दें कि यह मामला बीते 28 नवंबर 2022 का है जहां रेसकोर्स में रहने वाले गुरविंदर सिंह सरना सुबह 4:30 बजे अपने घर के बाहर सैर करने निकलने वाले ही थे कि तीन अज्ञात लोग उन्हें दबोच कर घर के भीतर ले गए और उन्हें बंधक बनाकर हथियारों के बल पर उनके घर से लाखों का सामान लूट कर चले गए। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा 5 टीमों का गठन किया गया और पुलिस टीम ने उत्तराखंड के अलावा हरियाणा, दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ में भी बदमाशों को तलाशा। इसके लिए 700 सीसीटीवी कैमरे भी खग़ाले और अब जाकर इतने समय बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक घटना का मास्टरमाइंड सुशील नाम का आरोपित है और इससे पहले भी इन लोगों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है जिसमें उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता श्रवण चौधरी के घर से 21 लाख रुपए की लूट भी शामिल है। आरोपितों के नाम सुशील कुमार निवासी मेरठ, अमृत उर्फ गुड्डू निवासी मेरठ, दीपक कुमार महिपाल निवासी मेरठ, अतुल राणा निवासी मेरठ है। इस मामले में पांचवा आरोपी विशाल निवासी मेरठ अभी भी फरार चल रहा है जिसे पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही है।