Uttarakhand:- डाक विभाग में स्थानीय युवाओं को मिले प्राथमिकता…. जानिए राज्यसभा में क्या बोले सांसद महेंद्र भट्ट

राज्यसभा में सांसद महेंद्र भट्ट ने मुद्दा उठाया कि डाक विभाग में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले। सांसद और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में डाक विभाग की नौकरियो को लेकर मुद्दा उठाया और कहा कि इसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिली चाहिए उन्होंने केंद्र सरकार से पर्वतीय क्षेत्रों में डाक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया मंडल स्तर पर करने की मांग की। उनका कहना था कि उत्तराखंड राज्य में आज भी ऐसे कई दूरस्थ क्षेत्र है जहां पर डाक विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है और ऐसे में राज्य के स्थानीय युवाओं को डाक विभाग में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

Leave a Reply