
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से शराब विक्रेताओं की युवक के साथ मारपीट की खबर सामने आ रही हैं। बता दें कि भोटियापड़ाव चौकी से 300 मीटर दूर एक शराब की दुकान पर कुछ युवकों और शराब विक्रेताओं में कहासुनी हो गई जिसके बाद इन लोगों के बीच मारपीट भी हो गई। युवकों में से दो युवक जान बचाकर भाग गए लेकिन एक युवक को शराब विक्रेताओं ने काफी पीटा और शराब की बोतल सिर पर फोड़ कर उसे लहूलुहान कर दिया। यह मामला बीते शनिवार का है और घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। बता दें कि बीते शनिवार को तिकोनिया चौराहे के पास तीन युवक शराब की दुकान पर गए थे और किसी बात को लेकर शराब विक्रेताओं तथा इन युवकों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते यह लोग मारपीट करने लगे और दुकान से शुरू हुई मारपीट नैनीताल हाईवे पर पहुंच गई। इस झगड़े से राहगीरों में भी अफरा-तफरी मच गई तथा सड़क पर हल्का जाम भी लग गया। यह हंगामा पूरे आधे घंटे तक चला जिसके बाद पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला। शराब विक्रेताओं ने युवक को डंडों और लाठी से जमकर पीटा तथा उसके सिर पर शराब की बोतल भी फोड़ दी जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और शराब विक्रेताओं को पुलिस कोतवाली ले कर चली गई। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा पुलिस का कहना है कि शराब की दुकान और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जाएगा और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी करेगी। इसके अलावा इस मारपीट को पुलिस पुरानी रंजिश मान रही है।
