
कभी-कभी आरोपित पकड़े जाने के डर से अपराध को अंजाम देने के लिए ऐसे रास्ते अपनाते हैं जो कि काफी हैरानी भरे होते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जहां आरोपित एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब लेकर जा रहे थे और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि देहरादून में पुलिस ने सायरन बजाकर तेजी से गुजरती हुई एंबुलेंस को रोका तो उसमें मरीज नहीं बल्कि शराब निकली। इतना ही नहीं तस्करों में एक महिला भी शामिल थी। महिला को एंबुलेंस में मरीज बनाकर ले जाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक देर रात को देहरादून में पुलिस गश्त कर रही थी और तभी सायरन बजाते हुए एक एंबुलेंस तेजी से गुजरी रात के समय पूरी रोड शांत है ऐसे में जब एंबुलेंस ड्राइवर सायरन बजाते हुए आया तो पुलिस को शक हुआ क्योंकि सड़क पर कोई भी ट्रैफिक नहीं था तो सायरन किसके लिए बजाया जा रहा था। जब पुलिस ने एंबुलेंस को रोका तो ड्राइवर बोला कि एंबुलेंस में महिला मरीज है पुलिस ने जब पीछे जाकर देखा तो वहां शराब की पेटियां रखी हुई थी इन पेटियों पर एक महिला लेटी हुई थी और इनके साथ एक अन्य युवक भी था। यह लोग ऐसे ही शराब की तस्करी करते हैं, एंबुलेंस से पुलिस ने 20 शराब की पेटियां बरामद की जो कि ऋषिकेश ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार की गई महिला के ऊपर एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत पहले से ही लगभग 7 मामले दर्ज हैं और पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर इनके खिलाफ कार्यवाही की।

