देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले दो-तीन हफ्तों से कोरोना के मामलों में काफी राहत देखने को मिल रही हैं। प्रदेश में इस दौरान लगातार कोरोना के मामले 100 से कम दर्ज हो रहे हैं जो कि काफी राहत की बात है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान यानी कि शुक्रवार को कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 92 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी करी है हालांकि चिंता का विषय यह है कि इस दौरान एम्स ऋषिकेश में एक मरीज ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान भी गवाई है तथा प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण दर घटकर 3.07% पहुंच गई है और वही सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 418 हो गई है जिसमें सबसे अधिक सक्रिय मामले देहरादून में है।
बता दें कि देहरादून में वर्तमान समय में 182 सक्रिय मामले हैं इसके अलावा नैनीताल में 122 सत्य है।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 23 कोरोना संक्रमित नए मामले देहरादून से सामने आए हैं इसके अलावा नैनीताल से 20, उधम सिंह नगर से चार, अल्मोड़ा से चार, पिथौरागढ़ से चार, हरिद्वार से दो, टिहरी से दो, चंपावत से एक, पौड़ी से 1 तथा उत्तरकाशी से एक कोरोना संक्रमित नया मामला सामने आया है हालांकि इस दौरान राहत की बात यह है कि बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली से कोरोना संक्रमित कोई भी नया मामला सामने नहीं आया।