
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में मानसून धीमा पड़ने से वर्षा का दौर भी धीमा पड़ गया है। बता दें कि बीते शनिवार से राज्य में मौसम बदला हुआ है और बारिश बहुत कम मात्रा में हो रही है मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों तक राज्य में भारी बारिश से राहत के आसार हैं यानी कि राज्य में मानसून धीमा पड़ने के कारण अगले 24 घंटे तक भारी बारिश नहीं होगी। हालांकि आज दिनांक 9 अगस्त 2022 को मंगलवार के दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की और मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।बता दें कि बीते सोमवार से मौसम साफ रहने के कारण चार धाम यात्रा भी सुचारू हो गई हैं और वही देहरादून जिले के अधिकांश हिस्सों में धूप खिलने के कारण और बारिश ना होने के कारण लोगों को उमस ने बेहाल कर दिया है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार मंगलवार एवं बुधवार को केवल पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा हो सकती हैं और देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, ऋषिकेश रुड़की में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा मानसून की गति धीमी पड़ने के कारण दोपहर में मौसम साफ रहेगा और मैदानी क्षेत्रों में पारा सामान्य से एक, दो डिग्री अधिक भी बढ़ सकता है।
