Uttarakhand:- गृह मंत्रालय को भेजा गया पत्र…… पार्किंग में तब्दील होगा नैनीताल का मेट्रोपोल होटल

उत्तराखंड राज्य में जिलों की शत्रु संपत्ति से संबंध प्रकरणों की समीक्षा गृह सचिव शैलेश बगोली द्वारा की गई। इस दौरान तीन बीघा शत्रु संपत्ति अल्मोड़ा में भी मिली है अल्मोड़ा के खत्याड़ी में तीन बीघा शत्रु संपत्ति आवास विकास को मिल सकती है और नैनीताल का मेट्रोपोल होटल पार्किंग में बदल सकता है इसके लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया है तथा अल्मोड़ा में तीन बीघा शत्रु संपत्ति आवास विकास को दिए जाने की तैयारी चल रही है। भारत की शत्रु संपत्ति अभिरक्षक से इसके लिए अनुरोध किया गया है।

शैलेश बगौली की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई, गृह सचिव ने विभिन्न जिलों में शत्रु संपत्तियों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की थी जिसमें जिलाधिकारी देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल को स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सरकार में निहित शत्रु संपत्तियों के संबंध में कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा गया है।