Uttarakhand:- राज्य के इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत….. 7 साल के मासूम पर किया हमला

उत्तराखंड राज्य के दूर दराज के क्षेत्र में गुलदार ने दहशत मचाई हुई है। गुलदार ने कोटद्वार में सतपुली क्षेत्र में हमले से लोगों में भय पैदा किया है। देर रात एक मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया इसके बाद मासूम को अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक 7 वर्ष के मासूम बच्चे सूरज सिंह पुत्र तिलक सिंह मूल निवासी नेपाल टेंट लगाकर रह रहे थे और गुलदार टेंट फाड़कर अंदर घुस गया तथा बच्चे पर हमला कर दिया जिसके बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और क्षेत्र में इस घटना के बाद लोगों में काफी भय का माहौल है। वन विभाग द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं और ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं तथा टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है।