Uttarakhand:- अल्मोड़ा समेत इन चार जिलों में की जाएगी जमीन की जांच…… मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व सचिव से मांगी गई रिपोर्ट

उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जमीन की जांच की जाएगी इसके लिए राजस्व सचिव से रिपोर्ट भी मांगी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव को अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी ,व पौड़ी जिले में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद फरोक की जांच करते हुए रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है और सचिव द्वारा पता लगाया जाएगा कि इन जिलों में राज्य से बाहर के कितने लोगों ने 250 वर्ग मीटर की सीमा से अधिक भूमि खरीदी है।

यदि भूमि खरीद के नियमों का उल्लंघन किया गया तो इस मामले में कार्यवाही होगी। नियमों के विरुद्ध जाकर खरीदी गई भूमि को सरकार निहित करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। सीएम ने सचिव को उन लोगों की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं जिन्होंने निवेश के नाम पर 12.50 एकड़ भूमि खरीद ली है लेकिन अभी तक उसका उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए हो रहा है इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सख्ती का रुख अपनाया गया है और उन्होंने भूमि बंदोबस्त तथा चकबंदी के अभियान में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं तथा कहा है कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही उत्तराखंड राज्य में भू कानून भी लाया जाएगा।