Uttarakhand-भूमि के नाम पर अधिवक्ता से ठगे लाखों रुपए….. मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आई है कि भूमि के नाम पर अधिवक्ता से 3 लाख की रकम ठग ली गई है। रानीपुर क्षेत्र में अधिवक्ता से भूमि के नाम पर पैसे ठगने का मामला सामने आया है। इसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बता दे कि कोर्ट को प्रार्थना पत्र में राव फरमान अली निवासी सलेमपुर ने बताया कि राव नाजिम निवासी देहरादून रोड दर्जीवाली गली पठानपुरा सहारनपुर हाल निवासी सलेमपुर, जुगनू निवासी सलेमपुर महमूद ने अपनी पुश्तैनी कृषि भूमि को बेचना चाह और भूमि का सौदा 50 लाख रुपए में तय हो गया। पिछले साल उनके बीच इकरारनामा हो गया था उसने जुगनू उसकी पत्नी को 3 लाख रुपए एडवांस दे दिए और आरोप लगाया गया है कि भूमि पर कब्जा देने के साथ बैनामा कर देने की बात से इनकार कर दिया गया और उन्होंने फिर नवंबर 2022 में विकास चौहान व विपुल कुमार के साथ इकरारनामा कर लिया और उसके साथ धोखाधड़ी की। कोर्ट के आदेश पर आरोपित राव नाजिम, जुगनू राव आजम निवासी सलेमपुर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है तथा जल्द ही पुलिस आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को सजा देगी।