Uttarakhand- मजदूर पति ने की अपनी पत्नी की हत्या……. जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड राज्य में अक्सर पति- पत्नी के बीच विवाद के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही मामला रुड़की से सामने आया है जहां बंदारखेड़ी स्थित निर्माणाधीन कंपनी के मजदूर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बता दें कि हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस तलाश रही है। जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा है और इस कंपनी में मनीरूल शेख अपनी पत्नी मेनूका हास्दा के साथ मजदूरी करता था। दोनों फैक्ट्री के पास टीन शेड की झोपड़ी में रह रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद मारपीट तक पहुंच गया इसी दौरान मनीरूल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस के द्वारा की गई छानबीन के बाद पता चला कि मृतिका के परिवार में कोई नहीं है उसकी केवल एक बहन है और पुलिस ने उसकी बहन को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आरोपित की तलाश की जा रही है।