Uttarakhand:- आग की चपेट में कुमाऊं…… पिथौरागढ़ में 106 तो अल्मोड़ा में सामने आई 56 घटनाएं

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में इन दिनों आग लगने की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है। बता दे कि राज्य में जंगल लगातार जल रहे हैं और कुमाऊं के जंगल तो आग से घिरे हुए हैं। पहाड़ी इलाकों में प्रतिदिन आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और कुमाऊं मंडल आग के कारण काफी प्रभावित हुआ है।

पिथौरागढ़ में सर्वाधिक आग लगने की घटनाएं सामने आई है। पिथौरागढ़ से 106, तराई पूर्व से 90, चंपावत से 55, अल्मोड़ा से 56, नैनीताल से 29, रामनगर से 31, हल्द्वानी से 27 घटनाएं वनाग्नि की सामने आई है। हर दिन जंगल जलने के कारण वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है और पिथौरागढ़ में सर्वाधिक जंगल प्रभावित हुए हैं। अल्मोड़ा भी वनाग्नि की चपेट में है। वही आग लगने के कारण कई जगह मौत की घटनाएं भी सामने आई है और कई लोग घायल भी हो चुके हैं। लगातार प्रदूषण बढ़ता रह रहा है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है तथा सांस की बीमारी भी इस दौरान बढ़ रही है।