Uttarakhand- साइबर सेल व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की मॉनिटरिंग करेंगे कुमाऊं आईजी….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में कुमाऊं आईजी द्वारा साइबर सेल व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की मॉनिटरिंग की जाएगी। बता दें कि आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे यह मॉनिटरिंग खुद करेंगे और हर हफ्ते इंचार्ज से काम की प्रगति रिपोर्ट मांगी जाएगी। आईजी के अनुसार साइबर अपराध काफी हद तक बढ़ रहे हैं और साइबर थाना तथा साइबर सेल पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है लेकिन शातिर अपराधी किसी ना किसी तरह से लोगों को अपने झांसे में लेकर ठग लेते हैं इसके अलावा उनका कहना था कि पुलिसकर्मियों को देहरादून में साइबर अपराध को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था और अधिकतर पुलिसकर्मी सेल में तैनात है। कुछ पुलिसकर्मी थाना चौकी में काम कर रहे हैं और साइबर सेल में प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मियों को भेजा जाएगा और अन्य को भी इस संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा। आईजी ने कहा कि साइबर अपराध की शिकायत पर क्या कार्यवाही हो रही है और कितने लोगों को पैसा लौटाया गया है तथा एएनटीएफ ने नशा रोकने के लिए क्या कार्यवाही की है व कितने तस्करों की गिरफ्तारी हुई है इन सबकी मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। महिलाओं के साथ अपराध रोका जा सके इसके लिए महिला सेल की सक्रियता भी बढ़ाई जाएगी।