Uttarakhand:- कुमाऊं कमिश्नर ने जनता को गाना गाकर मतदान के लिए किया जागरूक…….. बिखेरा सुर

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने कार्यों के चलते और अपने अंदाज के चलते हमेशा लोगों के दिलों में छाए रहते है। बता दे कि इस बार लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और लोकसभा चुनाव में जनता को मतदान के लिए जागरुक करते हुए दीपक रावत ने अपने सुरों का जादू बिखेरा है। उन्होंने “हिट ओ आमा, बूबू मतदान करी उला…….” गाना गाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया है।

उनका यह गाना लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है तथा आम लोगों को भी यह गाना मतदान के लिए जागरुक कर रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार किया जा रहा है जिसके परिणाम भी बेहतर मिल रहे हैं इसी क्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया है।