Uttarakhand:- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ट्रैक्टर पर बैठकर किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के बीच कई शहरों में तबाही मची हुई है और ऐसे में रुद्रपुर में मंडलायुक्त दीपक रावत ने डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर खटीमा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। राज्य में बारिश के बाद हालत काफी खराब है जगह-जगह पानी भर गया है और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है और ऐसे में मंडल आयुक्त दीपक रावत द्वारा खटीमा बाजार, नगला तराई गांव, मेलाघाट जमौट, प्रतापपुर आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और कहा कि जनता को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। लोग इस समय संयम एवं धैर्य बरकरार रखे। सभी तक राहत पहुंचाई जाएगी।

मंडल आयुक्त दीपक रावत द्वारा डीएम उदय राज सिंह ,एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीम रविंद्र बिष्ट, एनडीआरएफ से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी भी ली गई। इसके साथ ही मंडल आयुक्त का कहना था की वर्षा काल में सांपों का अधिक खतरा रहता है इसलिए चारपाई में व ऊंचे स्थानों पर सोए तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालयों में एंटी स्नेक वैनम पर्याप्त मात्रा में रखने और जल जनित बीमारियों की दवा भी पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए गए हैं।