
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में बीते शनिवार को हुई बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में काफी नुकसान भी हुआ है तथा जगह-जगह भूस्खलन से पहाड़ दरके हैं। बता दे कि राज्य में भारी बारिश के कारण जनहानि भी हुई है और वही भूस्खलन से जगह-जगह कई मार्ग अवरुद्ध हैं। यहां तक कि बीते शनिवार को चारधाम समेत आसपास की चोटियों में हिमपात भी देखने को मिला जिसके बाद हेमकुंड साहिब यात्रा को भी मौसम के चलते रोकना पड़ा।
बता दे कि आज दिनांक 18 सितंबर 2022 को रविवार के दिन राज्य में भारी बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। हिमपात के कारण क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई है और राज्य में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज रविवार को प्रदेश में बादल छाए रहने के आसार हैं और वही पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें भी पढ़ सकती हैं इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में हल्की मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान लगाया गया है। आज रविवार के दिन राज्य को भारी बारिश से राहत मिलेगी लेकिन हल्की बौछारें पढ़ सकती हैं।
