Uttarakhand -: कीवी जोन बनेगा नवोदय परिसर, पर्यावरण संरक्षण के साथ होगा कीवी फल का उत्पादन

रानीखेत| उद्यानीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं कीवी फल के उत्पादन के मकसद से उद्यान विभाग ताड़ीखेत में जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में कीवी जोन विकसित करने का निर्णय लिया है| इसी अभियान को मूर्त रूप देने के लिए उद्यान विभाग में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मिलकर यहां 6 दर्जन से अधिक कीवी के पौधे लगा दिए हैं| इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने रोपे गए इन पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया| शीतकालीन पौधरोपण का यह अभियान उद्यान विभाग के प्रभारी इंद्र लाल की मौजूदगी में संपन्न हुआ| अभियान की शुरुआत करने के पश्चात इंद्र लाल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कीवी फल में विद्यमान औषधीय गुणों तथा इस फल की उपयोगिता के बारे में बताया| जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डीएस रावत ने उद्यान विभाग की अगुवाई में शुरू किए गए इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि कीवी फल को जंगली जानवरों से भी कोई खतरा नहीं है| उन्होंने कीवी को बहुउपयोगी बताते हुए पहाड़ के काश्तकारों के लिए भी लाभकारी बताया|