Uttarakhand:- भारी भूस्खलन के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा…. मलबा हटाने में लग सकते हैं इतने दिन

उत्तराखंड राज्य में बारिश के चलते भूस्खलन की काफी घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में ऋषिकेश- बद्रीनाथ और रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रतौली – जवाड़ी बाईपास पर भूस्खलन हो गया है और इससे वहां पर अत्यधिक मलबा भी जमा हो गया है जिस कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। मलबे को हटाने में 4 से 5 दिन का समय भी लग सकता है क्योंकि भूस्खलन के चलते टनों मलबा जमा हो गया है। हाईवे पर भूस्खलन से पेड़ पौधे और मलबा जमा हो गया जिसे हटाने की कोशिश की जा रही है और अनुमान के अनुसार सड़क के 25 से 30 मी हिस्से के क्षतिग्रस्त होने का अनुमान भी लगाया गया है और बाईपास अवरुद्ध होने के चलते केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।