
उत्तराखंड राज्य में बीते मंगलवार शाम भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद होने से रुकी केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है। मुनकटिया के समीप रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के चलते यात्रा को रोका गया था मगर अब फिर से आवाजाही शुरू हो गई है। यहां पर एनएच और कार्यदायी संस्था दो जेसीबी तथा एक डोजर से मलबा साफ करने में जुटी हुई है और कई बार रुक रुक कर पत्थर गिर रहे हैं जिसके कारण कार्य में दिक्कतें आ रही है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। हाईवे का काफी बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे कि श्रद्धालु यात्रा नहीं कर पा रहे थे मगर अब श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
