उत्तराखंड राज्य में फिर एक बार केदारनाथ धाम की यात्रा को बारिश की नजर लग गई है बारिश के चलते सोनप्रयाग से ही यात्रा रोक दी गई है। धाम में जाने के लिए पैदल यात्रियों को वही पर भूस्खलन के खतरे को देखते हुए रोक दिया गया है।
केदारनाथ धाम में मौसम बड़ी बाधा बना है बारिश के चलते सुबह 8:30 बजे से केदारनाथ पैदल यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है। बारिश से भूस्खलन तथा अन्य घटनाओं का खतरा बना हुआ रहता है। बीते दो माह में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन तथा अतिवृष्टि के चलते 20 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी कितने ही ऐसे लोग हैं जो कि लापता चल रहे हैं और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए यात्रा सोनप्रयाग में ही रोक दी गई है।