Uttarakhand:- सजकर तैयार हुआ केदारनाथ धाम….शीतकाल के लिए आज बंद होंगे कपाट

उत्तराखंड राज्य में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज बंद होने जा रहे हैं। आज गुरुवार को मंदिर के कपाट 8:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर जाएंगे दिए जाएंगे और मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया विशेष पूजा के साथ 4:00 बजे से शुरू हो गई है। कपाट बंद होने के बाद बाबा की प्रमुख पंचमुखी डोली रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पढ़ाव रामपुर पहुंचेगी और पूरे विधि विधान तथा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ 8:30 बजे कपाट बंद कर दिए जाएंगे। कई श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी भी बनेंगे।

Leave a Reply