Uttarakhand:- फूलों से सजा केदारनाथ धाम….. कल खुलेंगे कपाट

उत्तराखंड राज्य में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट कल खुलने जा रहे हैं और केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है। बता दे कि चार धाम यात्रा कुछ ही घंटे बाद शुरू हो जाएगी। इस बार तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि वह भक्ति भाव से दर्शन करने आए तथा सोशल मीडिया पर रील बनाने से बचे। केदारनाथ धाम में आस्था पथ से लेकर मंदिर तक रेलिंग बनाई गई हैं और धाम में व्यवस्था भी सुदृढ की गई है।

तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए बद्रीनाथ धाम में भी सभी व्यवस्थाएं समुचित तरीके से की गई हैं इसके अलावा अन्य राज्यों से 25 मई तक वीआईपी और वीवीआईपी को दर्शन करने के लिए ना आने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम में दर्शन की प्रक्रिया को इस बार सरल बनाने पर जोर दिया गया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यात्रा को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं तथा दोनों धामों में मास्टर प्लान के तहत लाकर बनाए जा रहे हैं। तीर्थ यात्री लॉकर में अपना सामान रख पाएंगे और दर्शन के दौरान मोबाइल, कैमरा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।