Uttarakhand- केदारनाथ के लिए इस दिन से बंद हो जाएगी हवाई सेवा….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बंद होने वाली है। दरअसल धाम में लगातार हो रही बारिश के चलते हेली कंपनियों ने यह निर्णय लिया है कि वह केदारनाथ के लिए अपनी हेली सेवा बंद कर देंगे। इसी के चलते आगामी 30 जून 2022 केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बंद कर दी जाएंगे हालांकि पहले हिमालयन हेली ने 10 जुलाई तक अपनी सेवा देने की बात कही थी मगर विपरीत परिस्थितियों और खराब मौसम के चलते अब हिमालयन भी अपने सेवा बंद करने वाला हैं। बता दें कि धाम में 9 में से केवल दो हवाई कंपनियां ही कार्यरत है और अब तक हेली सेवा के माध्यम से 81 हजार से अधिक यात्री धाम में दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं हालांकि आगामी सितंबर माह से दूसरे चरण की सेवाएं फिर से शुरू होंगी।
इस संबंध में सहायक नोडल अधिकारी हेली सेवा एसएस पंवार ने बताया कि 6 मई 2022 से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू की गई थी और तब 9 हवाई कंपनियों ने एक साथ यह सेवा शुरू की मगर अब सात कंपनियां वापस लौट चुकी हैं और केवल दो हवाई कंपनियां ही इस दौरान अपनी सेवा दे रही है व आगामी 30 जून 2022 को यह भी बंद होने वाली हैं।