Uttarakhand:- आज से शुरू हुआ कावड़ मेला….. जारी किया गया विशेष हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड राज्य में कावड़ मेले की शुरुआत आज शुक्रवार से हो चुकी है और कावड़ मेले के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरो में बांटा गया है। मेला सकुशल संपन्न हो जाए और किसी को भी यदि कोई परेशानी या समस्या हो तो इसके लिए पुलिस की ओर से 91- 9520625934 नंबर जारी किया गया है। कावड़ यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव इस पर जारी किए जा सकते हैं। एसएसपी परमेंद्र डोभाल के अनुसार हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा और इस पर प्राप्त शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाएगा इस दौरान जवान चप्पे चप्पे पर नजर रख रहे हैं और 4000 पुलिस तथा अर्ध सैनिक बल तैनात है।

Leave a Reply