Uttarakhand- कांवड़ियों को इस बार दुगने दाम में खरीदने पड़ रहे हैं कावड़….. जानिए दाम

वर्ष 2022 की कावड़ यात्रा के लिए कावड़ियों को कावड़ खरीदने के लिए अधिक पैसे देने पड़ेंगे। जी हां इस बार कावड़ बनाने का सामान महंगा होने के कारण कावड़ बनाने वाले व्यापारी भी इसे दुगने दाम पर बेच रहे हैं। जो कावड़ पहले ₹250 की मिलती थी वही अब ₹500 की हो गई है। कावड़ बनाने वाले कारीगरों को सामान पर अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जिस कारण वह कावड़ को दुगने दाम पर बेच रहे हैं। इस बार की कावड़ के दाम कुछ इस प्रकार है:- छींके वाली कावड़ पहले₹180 की मिलती थी जो अब ₹300 की हो गई है, टोकरी वाली पहले 200 और अब 350 में बिक रही है, एक मंजिल कावड़ 150 से 250 हो गई है, और वही 4 मंजिल कावड़ पहले ₹1000 की मिलती थी जो अब दुगने दाम यानी कि ₹2000 में बिक रही है। इस प्रकार अन्य कावड़ के दाम भी दुगने हो गए हैं।