Uttarakhand:- गोमुख से जल नहीं भर पाएंगे कांवडिये……मार्ग बंद होने का लगा बोर्ड…….व्यापारियों ने व्यक्त की नाराजगी

उत्तराखंड राज्य में शिव भक्त जल लेने के लिए पहुंचते हैं। विदित हो कि इस बार गोमुख मार्ग कई जगह पर क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां से कांवड़ियों को जल नहीं ले जाने दिया जाएगा। खतरे को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने गंगोत्री धाम समेत कनखू बैरियर पर बोर्ड लगा दिए हैं और नोटिस बोर्ड में लिखा गया है कि मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद है इसलिए इस मामले में व्यापारियों ने भी नाराजगी व्यक्त की है।

दरअसल जगह-जगह पर नाले उफान पर आने के कारण पुलिया बह गई है और इस दौरान दो कावड़िये जो कि दिल्ली निवासी थे वह भी बह गए थे इसके साथ 38 लोग भी वहां पर फंस गए थे। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और खतरे को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने वहां पर मार्ग बंद होने का बोर्ड लगा दिया है। बोर्ड लगने के बाद गंगोत्री धाम के व्यापारियों ने भी इस पर नाराजगी व्यक्त की है। धाम के सतेंद्र सेमवाल और अन्य लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बरसात में वहां पर पुलिया बही है लेकिन कावड़ यात्रा के समय कभी भी इस प्रकार से गोमुख मार्ग पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई गई और पार्क प्रशासन की ओर से पुलिया बनाने में अब जानबूझकर देरी की जा रही है जबकि विभिन्न प्रदेशों से कावड़िए गोमुख से जल भरने गंगोत्री पहुंचते हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि कावड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। किसी की जान खतरे में ना आए इसलिए बोर्ड लगाया गया है।

Recent Posts