Uttarakhand- भारी बारिश के कारण उफान पर आई काली नदी…… चेतावनी जारी

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं और बारिश के कारण काली नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है और उसके कारण काली नदी उफान पर है। काली नदी के उफान पर आने से प्रशासन ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है। बता दें कि शुक्रवार को जिला अध्यक्ष प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने काली नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की जानकारी देते हुए सजगता बरतने के लिए कहा है। उनके अनुसार काली नदी का जलस्तर वर्तमान में 889.30 मीटर पहुंच चुका है जो कि चेतावनी से भी अधिक है और डीएम रानी जोशी ने एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधीक्षक को प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरतने के निर्देश दिए हैं। काली नदी को लेकर प्रशासन से अपील की गई है कि इसके साथ ही जलस्तर के बढ़ने से मकानों को खतरा पैदा होने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।