Uttarakhand- जोशीमठ निवासियों को सता रही मानसून की चिंता……. लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में अब जनता को मानसून की चिंता सता रही है और मानसून के चलते उनकी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। बता दें कि वर्षा के दौरान खतरे के चलते लोग रात को जाग कर बिता रहे हैं। प्रशासन द्वारा अभी भी वहां पर राहत कैंपों का संचालन किया जा रहा है लेकिन इन शिविरों में कुछ परिवार ही बचे हैं। आपदा प्रभावितों द्वारा मुआवजा पुनर्वास समेत अन्य मांगों को लेकर जोशीमठ तहसील में एक दिवसीय धरना देकर सरकार को चेताया गया कि अगर उन्हें जल्द ही न्याय नहीं दिया गया तो वह दोबारा आंदोलन करेंगे। बता दें कि बीते जनवरी माह में आपदा के चलते जोशीमठ नगर में भारी तबाही हुई थी और विशेषज्ञों द्वारा 868 घरों को चिन्हित किया गया। 278 परिवारों को आपदा प्रभावित राहत शिविरों में भेज दिया गया लेकिन उन शिविरों में रह रहे लोगों का कहना है कि उन्हें शिविर में रखकर सरकार भूल चुकी है और कई परिवार तो शिविर छोड़कर वापस अपने टूटे हुए मकानों में लौट गए हैं। आज सोमवार के दिन जनता ने तहसील में धरना देकर विरोध जताया। प्रभावितों का कहना है कि सरकार ने किराया दिए जाने की बात कही थी लेकिन 3 माह से किराया नहीं मिला है और जनता ने सरकार से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यवाही करने के लिए कहा है तथा जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो प्रभावित फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।