Uttarakhand- एम्स ऋषिकेश की आवासीय कॉलोनी में चोरी हुए लाखों के जेवर और नगदी….. सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

उत्तराखंड राज्य के एम्स ऋषिकेश की आवासीय कॉलोनी में चिकित्सकों के फ्लैट में एक ही दिन एक ही फ्लोर में लाखों के जेवर और नगदी चोरी हो गई। बता दे कि दो चिकित्सकों के फ्लैट में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और इस घटना के बाद एम्स परिसर की भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर में 450 सुरक्षाकर्मी और 300 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

घटना के तीन दिन बाद भी एम्स की सुरक्षा एजेंसी और पुलिस के हाथ खाली हैं। जानकारी के मुताबिक दिनदहाड़े 6 सितंबर के दिन असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से लाखों के जेवर और नगदी उड़ा ली गई और इसी रोज चोरों ने एक एडिशनल प्रोफेसर के फ्लैट से लाखों के सोने और चांदी के गहने चुरा लिए। मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे खगाल रही है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर रंजीता कुमारी निवासी फ्लैट नंबर 6584 बिल्डिंग नंबर 65 सातवीं मंजिल एम्स ऋषिकेश ने तहरीर देते हुए बताया कि वह संस्था के कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन डिपार्टमेंट में एडिशनल प्रोफेसर के पद पर तैनात है और वह किसी काम से 6 सितंबर को दिल्ली गई थी इसी बीच यह चोरी की घटना घटी। पुलिस आवासीय कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे खगाल रही है और चोरों की तलाश जारी है।