Uttarakhand- राज्य में इस दिन घोषित है जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश…… पढ़े पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में जन्माष्टमी के 2 दिन के मुहूर्त से लोगों में काफी असमंजस होने के कारण अब सार्वजनिक अवकाश को लेकर भी लोग काफी परेशान है कि आखिर सार्वजनिक अवकाश है कब गुरुवार को या फिर शुक्रवार को। बता दें कि उत्तराखंड में पहले गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश दिया गया था मगर अवकाश में संशोधन के आदेश बुधवार को सामान्य प्रशासन प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी किए गए और अवकाश में संशोधन करने के बाद अब उत्तराखंड में जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त 2022 यानी कि कल शुक्रवार के दिन होगा। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा जो अवकाश सूची बीते 2 दिसंबर 2021 को जारी की गई थी उसके अनुसार जन्माष्टमी का अवकाश 18 अगस्त 2022 को घोषित हुआ था मगर अब अवकाश में संशोधन हो चुके हैं और हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा जिसके लिए अवकाश भी 19 अगस्त को ही रहेगा।


प्रदेश में जन्माष्टमी के शुभ मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह का कहना था कि यह पर्व श्री कृष्ण के जीवन चरित्र के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का पर्व होता है तथा इस दौरान हमें पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए और संकल्प लेना चाहिए कि हम सही मार्ग पर चलेंगे ।

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा मनुष्य को बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने के लिए सदैव समर्पित रहने दीन दुखियों एवं समाज के उपेक्षित वर्ग के कल्याण का संदेश दिया है और लोगों को उनकी सीट पर चलना चाहिए ना कि अधर्म के मार्ग पर।