![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है और राज्य की राजधानी देहरादून पर जमकर कहर बरपा रहा है। वही आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तथा दोपहर बाद देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बीते सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा और देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम। बता दें कि बारिश ना होने के कारण बीते सोमवार को उमस ने लोगों को बेहाल किया हालांकि शाम को कुछ क्षेत्रों में बारिश के बाद लोगों को काफी राहत मिली।
इसके अलावा ऐसा एक सप्ताह बाद हुआ जब देहरादून में कहीं भी वर्षा नहीं हुई और मसूरी को भी काफी दिनों बाद बारिश से राहत मिल पाई। अगर हम बात करें अन्य जिलों की तो गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई तथा आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन कुछ पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी तीव्र बौछार पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा आज गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है तथा आगामी 9 सितंबर 2022 से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और भारी बारिश होने की संभावना है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)