
उत्तराखंड राज्य में आज होली के दिन पहाड़ों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। होली के मौके पर राज्य में आज बुधवार के दिन पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है और वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा देहरादून जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश की संभावना का अनुमान लगाया गया है। बता दें कि राज्य के देहरादून में मंगलवार को तापमान 29.2, पंतनगर में 28.5, मुक्तेश्वर में 20.4, नई टिहरी में 19.9 दर्ज किया गया था और कुछ दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान 29 तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री बने रहने की संभावना है।

