Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में आज जमकर बरसे मेंघ…..जारी किया गया येलो अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में मानसून के चलते लगातार अलग-अलग क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। राज्य में आज भी कई क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ था और दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली जिसके चलते राजधानी देहरादून और यमुनोत्री में मूसलाधार बारिश देखने को मिली। दोपहर के बाद जमकर मेघ बरसे और अन्य जिलों में भी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

यमुनोत्री घाटी में मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा और बड़कोट क्षेत्र में भी गर्जन के साथ बारिश का दौर देखने को मिला। बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी ओर लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा तथा मौसम विभाग द्वारा नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भी भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना भी है।