Uttarakhand-राज्य के इन क्षेत्रों में आज फिर हो सकती है बारिश…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मार्च का महीना धूप खिलने के साथ शुरू हुआ है और चटक धूप के कारण अब तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही हैं। मगर बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज गुरुवार के दिन राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है तथा मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क ही रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान के तहत जानकारी दी है, कि पहाड़ी क्षेत्रों में आसमान में बादल है तथा आज गुरुवार के दिन यहां पर बारिश भी हो सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों हुई बर्फबारी से कई मार्ग बंद हो चुके थे जिन्हें अब खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से भी हिमखंड और बर्फ हटाने का काम जारी है। तथा आज राज्य में कई इलाकों में मौसम बदलने से ठंड में फिर इजाफा हो सकता है।