कड़ाके की ठंड झेल रहा उत्तराखंड……… बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें

उत्तराखंड। राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है अधिक ऊंचाई और पर्वतीय क्षेत्रों में बीते 2 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में बारिश और कोहरे ने ठंड में काफी इजाफा कर दिया है ऐसे में बीते 2 दिनों से लगातार बर्फबारी के कारण गंगोत्री – यमुनोत्री हाईवे सहित थल मुनस्यारी सड़क भी बंद हो गई है। जिस कारण यात्री माइनस 5 डिग्री तापमान में जगह-जगह पर फंसे हुए हैं।

गंगोत्री यमुनोत्री राजमार्ग सहित 4 संपर्क मार्ग भी बन्द है। बीते 2 दिनों से लगातार उत्तरकाशी के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। तथा थल मुनस्यारी में सड़कों में 8 इंच से भी अधिक बर्फ जम जाने के कारण यात्रियों के वाहन फंसे हुए हैं। पर्यटक माइनस 5 डिग्री तापमान में अपने वाहनों के अंदर बैठे हुए हैं।राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आगामी 25 जनवरी 2022 यानी कि मंगलवार तक राज्य में शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा जगह-जगह बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड रहेगी।