Uttarakhand- क्या राज्य में नहीं हार रहा कोरोना….. जानिए पिछले 24 घंटे के आंकड़े

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं हालांकि बीते रविवार को राज्य में कोरोना के 224 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं और संक्रमण दर भी 15.57% रही यानी कि शनिवार की अपेक्षा रविवार को कोरोना के मामलों में कुछ हद तक कमी देखने को मिली है मगर यह इसलिए है क्योंकि रविवार को लोगों के काफी कम सैंपल जांच के लिए, लिए गए उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है यहां पर कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देहरादून जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1022 हो गई हैं।देहरादून के अलावा नैनीताल से छह, हरिद्वार से 8, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा व पौड़ी से चार, रुद्रप्रयाग और चमोली से 1-1 टिहरी से तीन, चंपावत से तीन, और उत्तरकाशी से 18 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 1645 हो गई हैं और वही रिकवरी रेट में कमी दर्ज की गई है रिकवरी रेट 94.47% पर आ गई हैं।