मूलभूत शिक्षा में पिछड़ा उत्तराखंड…… जानिए किस पायदान में है स्थान

उत्तराखंड राज्य मूलभूत शिक्षा की दिशा में बेहद ही पीछे है। हिमालयी राज्यों में केवल त्रिपुरा और नागालैंड को ही उत्तराखंड पछाड़ सका है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में मूलभूत शिक्षा की दिशा में बेहतर प्रयास करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की ओर से जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक की रिपोर्ट आ चुकी है और परिषद की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के 13 जिलों में से केवल 4 ऐसे जिले हैं जहां बुनियादी शिक्षा में 100 में से 50 अंक मिले हैं बाकी सभी जिले मूलभूत शिक्षा की दिशा में काफी पीछे हैं। उत्तराखंड राज्य में शिक्षकों और छात्र- छात्राओं को इस दिशा में प्रयास करने की काफी जरूरत है। हिमालयी राज्यों में सबसे पहले मणिपुर ,जम्मू कश्मीर, मेघालय, हिमाचल प्रदेश ,मिजोरम, बंगाल, सिक्किम, असम ,अरुणाचल प्रदेश का नाम है और उसके बाद उत्तराखंड इस क्षेत्र में आठवें पायदान पर है। यानी कि हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड त्रिपुरा और नागालैंड को ही पछाड़ पाया है। प्रदेश के सभी जिलों के आंकड़े देखें तो नैनीताल को अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक अंक मिले हैं। उधम सिंह नगर जिले में भी सुधार की काफी गुंजाइश है।