
उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर कुछ दिनों पहले शिक्षिकाओं को लेकर जा रही कार और पिकअप वाहन की भिड़ंत हो गई जिसमें पिकअप वाहन सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुल पर जा गिरा और इस पुल पर पांच सूत का सरिया ऊपर की ओर उठा हुआ था जोकि पिकअप में बैठे 18 वर्षीय मोहित की छाती पर लग गया और सीने के आर- पार हो गया। 1 घंटे तक युवक का शरीर उसी सरिया में फंसा रहा पुलिस ने सरिया को काटा और छाती में फंसे सरिया सहित मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा और वहां से उसे रेफर कर दिया गया। एम्स में सर्जरी की जानकारी देते हुए मुख्य डॉक्टर सर्जन मधुर उनियाल ने बताया कि मध्य रात्रि में जब युवक को लाया गया तो तब युवक के सीने के आर- पार सरिया घुसी हुई थी। युवक को एम्स पहुंचने में पूरे 12 घंटे लग गए तथा उसके बाद युवक की सर्जरी शुरू की गई और घायल युवक के सीने से सरिया निकाला गया। जानकारी के मुताबिक अब युवक सही सलामत है और खतरे से बाहर है। सड़क हादसे में बुरी तरह से युवक घायल हो गया था और 5 सूत का सरिया उसके सीने के आर- पार हो गया था। युवक 12 घंटे तक मौत से लड़ता रहा और फिर चिकित्सकों के अथक प्रयासों ने उसे नया जीवनदान दिया है।
