Uttarakhand:- एसआईटी को सौंपी गई प्रधानमंत्री पोषण योजना में हुए गबन की जांच

उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री पोषण योजना में हुए 3 करोड़ से अधिक के गबन की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है।प्रधानमंत्री पोषण योजना में गबन की जांच एसआईटी द्वारा की जाएगी इसके लिए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा अनुमोदन दे दिया गया है। इस दौरान जांच के घेरे में 6 जिला शिक्षा अधिकारी और कुछ अन्य अधिकारी भी आए हैं, शिक्षा मंत्री के मुताबिक इसमें तत्कालीन अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है और जांच में पाया गया है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत देहरादून में पीएम पोषण प्रकोष्ठ में 3 करोड़ 18 लाख रुपए के सरकारी धन का गबन हुआ है इस मामले में अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल की अध्यक्षता में की गई जांच की विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई थी और अब प्रकरण की जड़ तक पहुंचने के लिए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की गई है जिसके बाद एसआईटी को यह जांच सौंप दी गई है।